Secretary / सचिव
श्री आदेश कुमार
“जीवन ऐसे जियो कि आप कल मर जायेंगे, ज्ञान ऐसे प्राप्त करो कि आप अमर हैं।”
-महात्मागांधी
शिक्षा और ज्ञान के अभाव में व्यक्ति अपने उच्चतम लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर सकता। उसके आत्मविश्वास के निर्माण और व्यक्तित्व केविकास के लिए,जीवन की आत्मनिर्भरता और सफलता के लिएबेहतरशिक्षा बहुत ही आवश्यक होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज से लगभग 70 वर्ष पूर्व हमारे पूज्य पिताजी स्व0 डाॅ0 पृथ्वी सिंह विकसित जी ने क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ मिलकर शैक्षणिक उद्देश्य से इस ट्रस्ट कोस्थापितकियाथा।आजहमउसीउद्देश्य औरसंकल्पकोलेकरसेवाभाव सेआगे बढ़ने के लिए कटिबद्ध हैं और निरन्तर बढ़ रहे हैं। इस कार्य में हमें क्षेत्र औ समाज के लोगों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है, इसके लिए हम उन सबकेे आभारी हैं। उनका सहयोग और समर्थन हमें आगे बढ़ने की नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।आज हम इस ग्रामीण क्षेत्र में बालक बालिकाओं को प्राथमिक, माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक से लेकर उच्च स्तर तक स्नातक और परा स्नातक की सभी शिक्षा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध करा रहे हैं।
हमारे यहां कला, वाणिज्य, विज्ञानऔर कृषि वर्ग में शिक्षा प्रदानकरने का कार्य योग्य, कुशल और अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा किया जा रहा है।क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से निकट भविष्य में हम मेडिकल का पाठ्यक्रम भी शुरू करने वाले हैं।इसके अलावा अनेक रोजगार परक पाठ्यक्रम जैसे होटल मैनेजमेंट, पत्रकारिता इत्यादि को भी हम सीघ्र संचालित कर नेवालेहैं।सभी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो,इसके लिए हम अपने सभी संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों को यथा खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताओं को भी बढ़ावा देते हैं।हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान कर नाही नहीं है बल्कि छात्र-छात्राओं में संस्कार, ज्ञान,कौशल औरनवोन्मेष के प्रति वह अभिरूचि उत्पन्न करनी है जिससे कि जीवन में वे आत्मनिर्भर बनकर अपने दूरगामी लक्ष्य हासिल करसकंे तथा जीवन में आने वाली चुनौतियों औरसमस्याओं का सफलता पूर्वक सामना कर सकें।हमारे नव युवा हमारे समाज और राष्ट्र के कर्णधार हैं।उनकी सोच को अधिक तर्कसंगत, बौद्धिक और वैज्ञानिक रूप से विकसित करना हमारा लक्ष्य है।हमारे संस्थानो से गुणवत्ता पूर्णशिक्षा प्राप्त कर वे अपने क्षेत्र, समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका अदाकर अपना और अपने देश का नाम रोशन करें यही हमारी शुभकामना है।
श्री आदेश कुमार
सचिव,प्रबन्ध समिति
धनौरी पी0जी0 काॅलेज
धनौरी-हरिद्वार-उत्तराखण्ड